KL Rahul and Shreyas Iyer (Twitter)
26 जनवरी,ऑकलैंड। केएल राहुल (नाबाद 57) औऱ श्रेयस अय्यर (44) की पारियों औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 17.3 ओवरों में ही 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया।
न्यूजीलैंड कि टिम के लिए टिम साउदी ने दो और ईश सोढ़ी ने एक विकेट हासिल किया।