India beat South Africa by 113 runs in first test to take 1-0 lead (Image Source: Google)
भारत ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 305 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। सेंचुरियन के मैदान पर भारत की यह पहली टेस्ट जीत है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
यह भारत की साउथ अफ्रीका में जीत है। भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने साउथ अफ्रीका को उसरे घर में चार बार मात दी है।
टीम की ओर से कप्तान डीन एल्गार (77) ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने बेहतरी गेदबाजी की। शमी और बुमराह ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।