Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs SA: भारत की 6 विकेट से धमाकेदार जीत,रोहित-चहल बने जीत के हीरो

साउथैम्पटन, 6 जून (CRICKETNMORE)| भारत ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को छह विकेटों से हरा टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। भारत को हालांकि यह जीत आसानी से नहीं मिली। साउथ अफ्रीकी...

Advertisement
Team India
Team India (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 06, 2019 • 12:15 AM

इस जोड़ी से उम्मीदें बंध चुकी थीं तभी राहुल, रबादा की धीमी गति से डाली गई गेंद में फंस गए और फाफ डु प्लेसिस को कैच दे बैठे। राहुल ने 42 गेंदों पर 26 रन बनाए और सिर्फ दो चौके मारे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 06, 2019 • 12:15 AM

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज रोहित को अब परेशान नहीं कर पा रहे थे। रोहित को अब टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का साथा मिला। दोनों ने धीरे-धीरे टीम को लक्ष्य के पास पहुंचाना शुरू किया। इसी बीच रोहित ने 41वें ओवर की चौथी गेंद लेकर अपना शतक पूरा किया। यह रोहित का कुल 23वां और वर्ल्ड कप में दूसरा शतक है। 

Trending

साउथ अफ्रीका के पास मैच में वापसी का एक हल्का सा मौका आया लेकिन 43.3 ओवरों में डेविड मिलर ने रोहित का कैच छोड़ दिया। साउथ अफ्रीका हालांकि धोनी का विकेट लेने में सफल रही। पूर्व कप्तान 213 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने रोहित के साथ 74 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। धोनी ने 46 गेंदों पर 34 रन बनाए। 

हार्दिक पांड्या ने सात गेंदों पर तीन चौके मार नाबाद 15 रन बनाए। उन्हीं के चौके से भारत ने जीत हासिल की। 

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने भी टॉस जीतने वाली साउथ अफ्रीका को भी आसानी से रन नहीं बनाने दिए। 

युजवेंद्र चहल की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन में अंत में क्रिस मौरिस (42) और कागिसो रबाडा (नाबाद 31) के बीच आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका किसी तरह भारत के सामने 228 का लक्ष्य रख पाने में सफल रही। 

इस मैच में चहल और उनके जोड़ीदार चाइनामैन कुलदीप यादव ने एक बार फिर मध्य ओवरों में बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाया और दबाव बना विकेट निकाले। चहल ने चार विकेट अपने नाम किए, कुलदीप को हालांकि एक ही विकेट मिला। 

चहल से पहले साउथ अफ्रीका को बुमराह का कहर झेलना पड़ा। बुमराह ने अपना पहला शिकार 11 के कुल स्कोर पर हाशिम अमला (6) को बनाया। दूसरे सलामी बल्लेबाज और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी क्विंटन डी कॉक (10) को भी बुमराह ने 24 के कुल स्कोर पर आउट किया। 

इसके बाद चहल ने बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया। चहल ने रासी वान डर डुसेन को 22 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (38) भी चहल को पढ़ने में गलती कर बैठे और 80 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए। 

विकेटों के गिरते सिलसिले को रोकने की जिम्मेदारी एक बार फिर अनुभवी ज्यां पॉल ड्यूमिनी (3) और डेविड मिलर पर आ गई थी लेकिन यह दोनों हमेशा की तरह विफल रहे। पहले ड्यूमिनी पवेलियन लौटे। वह कुलदीप की गेंद पर 89 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए।

डेविड मिलर अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने 31 रन बना लिए थे, लेकिन चहल ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक पवेलियन भेज दिया। आंदिले फेहुलक्वायो (34) को धोनी की फुर्ती ने पवेलियन भेजा। यह विकेट भी चहल के हिस्से गया। 

साउथ अफ्रीका ने सात विकेट 158 के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए थे। यहां से मौरिस और रबादा ने स्कोर बोर्ड चलाए भी रखा और विकेट भी बचाए रखे। मौरिस आखिरी ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर विराट कोहली के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना कर एक चौका और दो छक्के लगाए। 

भुवनेश्वर ने पारी की आखिरी गेंद पर इमरान ताहिर (0) का विकेट लिया। चहल के चार विकेट के अलावा बुमराह और भुवनेश्वर ने दो-दो विकेट लिए। चहल ने इस वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर दिया है।
 

Advertisement


Advertisement