Advertisement

हिटमैन रोहित शर्मा के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने 141 रनों से जीता दूसरा वनडे

मोहाली, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 208) के दोहरे शतक के सामने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत द्वारा रखे गए 393 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने अपने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 13, 2017 • 20:32 PM
India beat Sri Lanka by 141 runs in second odi
India beat Sri Lanka by 141 runs in second odi ()
Advertisement

लाहिरु थिरिमाने ने कुछ देर मैथ्यूज का साथ दिया, लेकिन इस जोड़ी को अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ दिया। सुंदर ने थिरिमाने को बोल्ड किया। 

निरोशन डिकवेला ने 22 और असेला गुणारत्ने ने 34 रनों की पारियां खेल मैथ्यूज का साथ निभाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इन दोनों को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। डिकवेला 115 और गुणारत्ने 159 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। 

Trending


हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

यहां से मैथ्यूज अकेले लड़ते रहे। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 132 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के साथ तीन छक्के लगाए। उनके साथ सुरंगा लकमल 11 रनों पर नाबाद लौटे। 

भारत की तरफ से चहल ने तीन विकेट लिए। बुमराह को दो सफलताएं मिलीं। भुवनेश्वर कुमार, पांड्या और सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, पिछले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाले श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने इस बार भी यही किया, लेकिन पहले मैच की तरह भारतीय बल्लेबाज ढेर नहीं हुए। 

रोहित का वनडे में यह श्रीलंका के खिलाफ दूसरा दोहरा शतक है। उन्होंने वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर 264 श्रीलंका के खिलाफ ही कोलकाता में 13 नवंबर 2014 को बनाया था। रोहित दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान भी हैं। 

उन्होंने पहले मैच की गलती से सीख लेते हुए संभल कर धवन के साथ पारी की शुरुआत की और विकेट पर पैर जमाने के बाद अपने गियर बदले। उन्होंने धवन के साथ पहले विकेट के लिए 21.1 ओवर में 115 रन जोड़े। सचिथा पाथिराना की गेंद पर थिरिमाने ने शानदार कैच पकड़ कर धवन को पवेलियन भेजा।



Cricket Scorecard

Advertisement