Advertisement
Advertisement
Advertisement

आखिरी टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराया, कोहली, रोहित, केएल राहुल की यादगार पारी !

11 दिसंबर। मुंबई में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को67  रनों से हरा दिया। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 241 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 11, 2019 • 22:44 PM
आखिरी टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराया, कोहली, रोहित, केएल राहुल की यादगार पारी ! Im
आखिरी टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराया, कोहली, रोहित, केएल राहुल की यादगार पारी ! Im (twitter)
Advertisement

11 दिसंबर। मुंबई में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को67  रनों से हरा दिया। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 241 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। हालांकि वेस्टइंडीज कप्तान पोलार्ड ने 39 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली और अपनी टीम के लिए उम्मीद बनाए रखा था लेकिन भुवी ने जडेजा के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज की हर एक उम्मीद को खत्म कर दिया। भारत ने टी-20 सीरीज 2- 1 से अपने नाम कर ली।

पोलार्ड के अलावा शिमरन हिटमायेर ने 41 रनों की पारी खेली। लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया।

Trending


भारत की ओर से कुलदीप यादव और भुवी ने कमाल किया औऱ 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने भी 2 विकेट लेने में सफलता पाई। इसके साथ - साथ दीपक चाहर के खाते में 2 भी विकेट आए।

इससे पहले निर्णायक टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 241 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। विंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और भारत के बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए।

भारत के लिए लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा चार छक्के मारे।

उनके अलावा रोहित शर्मा ने 34 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली 29 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के जड़े।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement