2 फरवरी। पांचवें टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रनों से हराकर सीरीज 5- 0 से जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय पहली दफा टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने में सफल रही। भारत ने 164 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया था जिसके सामने न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बनी जिसने टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 5- 0 से जीतने में सफलता पाई।
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर ने बनाए। टेलर ने 53 रनों की पारी खेली और नवदीप सैनी की गेंद का शिकार हुए। इसके अलावा टिम सेइफर्ट 50 रन बनाए। हालांकि दोनों बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन नवदीप सैनी ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर भारत के लिए जीत की तकदीर लिख दी।
भारत की ओर से बुमराह को 3 विकेट, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिला। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला। एक बल्लेबाज कीवी टीम का रन आउट हुआ।
India becomes the first team to win a T20I series 5-0. Congrats. #NZvInd
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) February 2, 2020