Legends League Cricket 2022: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 की इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से होगी। गौतम गंभीर दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे वहीं सहवाग गुजरात जायंट्स के कप्तान होंगे। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं ऐसे में आज का मैच रोमांचक होने की उम्मीद की जा सकती है। आज के मैच में वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच के हीरो बन सकते हैं। इन दोनों में से किसी भी एक खिलाड़ी को आप कप्तान बनाने के बारे में सोच सकते हैं।
Pitch Report: दोनों टीमें स्पिन विकल्पों के साथ अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने का प्रयास करेंगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।
India Capitals vs Gujarat Giants Dream Team: गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), जैक कैलिस, केविन ओ ब्रायन, क्रिस गेल (उपकप्तान), पार्थिव पटेल, रजत भाटिया, अजंता मेंडिस, मिचेल जॉनसन, ग्रीम स्वान, पंकज सिंह
