India Capitals vs Gujarat Giants: वीरेंद्र सहवाग को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर को करें शामिल
India Capitals vs Gujarat Giants: क्रिस गेल या फिर वीरेंद्र सहवाग 2 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें आज आप अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं। वहीं गौतम गंभीर के साथ भी आप जा सकते हैं।
Legends League Cricket 2022: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 की इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से होगी। गौतम गंभीर दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे वहीं सहवाग गुजरात जायंट्स के कप्तान होंगे। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं ऐसे में आज का मैच रोमांचक होने की उम्मीद की जा सकती है। आज के मैच में वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच के हीरो बन सकते हैं। इन दोनों में से किसी भी एक खिलाड़ी को आप कप्तान बनाने के बारे में सोच सकते हैं।
Pitch Report: दोनों टीमें स्पिन विकल्पों के साथ अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने का प्रयास करेंगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।
Trending
India Capitals vs Gujarat Giants Dream Team: गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), जैक कैलिस, केविन ओ ब्रायन, क्रिस गेल (उपकप्तान), पार्थिव पटेल, रजत भाटिया, अजंता मेंडिस, मिचेल जॉनसन, ग्रीम स्वान, पंकज सिंह
India Capitals likely playing XI: गौतम गंभीर, हैमिल्टन मसाकाद्जा, जैक कैलिस, रवि बोपारा, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), असगर अफगान, रजत भाटिया, पंकज सिंह, अजंता मेंडिस, मिचेल जॉनसन, जॉन मूनी।
Gujarat Giants likely playing XI: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मनविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, मिशेल मैक्लेनघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओ ब्रायन, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, एल्टन चिगुंबुरा।
Reunion with my teammates from teenage days..Great to be back on the field at beautiful Eden Gardens..Loved every bit of it #Brotherhood @harbhajan_singh @virendersehwag @llct20 pic.twitter.com/vgdEhVCGVC
— Reetinder Sodhi (@ReetinderSodhi) September 16, 2022
India Capitals squad: गौतम गंभीर (कप्तान), लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, जॉन मूनी, रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, प्रोस्पर उत्सेया, रॉस टेलर, जैक्स कैलिस, अजंता मेंडिस पंकज सिंह।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो खौफ का थे दूसरा नाम, टेस्ट क्रिकेट में भी गेंदबाजों को कर देते थे तबाह
Gujarat Giants squad: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, रिचर्ड लेवी, मिशेल मैक्लेनाघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओ ब्रायन, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, क्रिस ट्रेमलेट। एल्टन चिगुम्बुरा