Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज से जीती सीरीज, लेकिन वर्ल्ड कप में नही हुई एंट्री

मुलापदु (आंध्र प्रदेश), 16 नवंबर (CRICKETNMORE)। आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को बुधवार को खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में 15 रनों से हरा दिया।

Advertisement
Image for भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज से जीती सीरीज, लेकिन वर्ल्ड कप मे
Image for भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज से जीती सीरीज, लेकिन वर्ल्ड कप मे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 16, 2016 • 10:04 PM

मुलापदु (आंध्र प्रदेश), 16 नवंबर (CRICKETNMORE)। आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को बुधवार को खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में 15 रनों से हरा दिया।इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 16, 2016 • 10:04 PM

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी

हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियनशिप की अंकतालिका में 18 मैचों में 9 जीत हासिल करते हुए 19 अंक लेकर पांचवां स्थान ही हासिल कर सकी और अगले वर्ष होने वाले आईसीसी विश्व कप में सीधे प्रवेश हासिल करने से चूक गई।

Trending

अब भारतीय महिला टीम को विश्व कप में प्रवेश हासिल करने के लिए क्वालिफायर खेलना पड़ेगा।

SPECIAL NEWS: जब सचिन तेंदुलकर की विदाई पर रोया था पूरा भारत

बुधवार को मुलापदु के गोकाराजु लैला गंगाराजू एसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए अंतिम मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने छह विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 49.1 ओवरों में 184 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।

भारत के लिए वेदा कृष्णमूर्ति (71) ने सबसे अधिक रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा ने 23 रनों का अहम योगदान दिया। देविका वैद्य 32 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहीं। भारत की ओर से एकमात्र छक्का झूलन गोस्वामी (18) ने लगाया।

ये भी पढ़े: विराट कोहली ने 500-1000 की नोटबंदी पर दिया बड़ा बयान, PM नरेंद्र मोदी के बारे में बोला ऐसा

भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को केसिया नाइट (55) ने और हैली मैथ्यू (44) ने अच्छी शुरुआत दिलाई।

कैरेबियाई टीम एक समय पांच विकेट पर 166 रन बना चुकी थी और उसे आखिरी की 32 गेंदों में सिर्फ 34 रन चाहिए थे। लेकिन राजेश्वरी गायकवाड के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने यहां से बेहतरीन वापसी की और बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लगातार विकेट हासिल किए।

राजेश्वरी को सबसे अधिक चार विकेट मिले, जबकि दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर और विद्या ने एक-एक विकेट चटकाए। क्षेत्ररक्षण में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को रन आउट किया।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा नुकसान, हार के सदमे के बाद इस शख्स ने दिया इस्तीफा

भारत के लिए पदार्पण मैच खेल रहीं सुकन्या कलाकर कोई विकेट तो नहीं ले सकीं लेकिन उन्होंने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2.8 की इकॉनमी से रन दिए। दीप्ति, हरमनप्रीत और वैद्य को एक-एक विकेट मिला।

Advertisement

TAGS
Advertisement