Image for भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज से जीती सीरीज, लेकिन वर्ल्ड कप मे ()
मुलापदु (आंध्र प्रदेश), 16 नवंबर (CRICKETNMORE)। आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को बुधवार को खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में 15 रनों से हरा दिया।इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी
हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियनशिप की अंकतालिका में 18 मैचों में 9 जीत हासिल करते हुए 19 अंक लेकर पांचवां स्थान ही हासिल कर सकी और अगले वर्ष होने वाले आईसीसी विश्व कप में सीधे प्रवेश हासिल करने से चूक गई।
अब भारतीय महिला टीम को विश्व कप में प्रवेश हासिल करने के लिए क्वालिफायर खेलना पड़ेगा।