टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी: फाफ डु प्लेसिस
मुंबई, 11 मार्च | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भले ही भारतीय टीम को उसके बेहतर प्रदर्शन और घर में खेलने के कारण जीत का प्रबल
मुंबई, 11 मार्च | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भले ही भारतीय टीम को उसके बेहतर प्रदर्शन और घर में खेलने के कारण जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हो, लेकिन अन्य टीमें भी खिताब जीत सकती हैं। टी-20 में अपने पिछले 11 मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम काफी अच्छे फार्म में चल रही है।
आस्ट्रेलिया, श्रीलंका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में जीत और एशिया कप में जीत हासिल करने के बाद भारत ने इस टूर्नामेंट में कदम रखा है।
Trending
भारत के साथ शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अभ्यास मैच से पहले शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में प्लेसिस ने कहा, "घरेलू परिस्थितियों से परिचित होने के कारण भारत भले ही इस टूर्नामेंट में जीत का प्रबल दावेदार हो, लेकिन इसमें अन्य टीमों के जीतने के आसार भी उतने ही प्रबल हैं। इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी भी टीम को मात दे सकती है। यह विश्वकप धमाकेदार होने जा रहा है।" नागपुर में आठ मार्च से शुरू हुए इस 27 दिवसीय टूर्नामेंट के मैच देश में आठ जगहों पर खेले जाएंगे और तीन अप्रैल को फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में होगा।
इस टूर्नामेंट के ग्रुप 1 में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका शामिल हैं, जबकि भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया ग्रुप 2 में हैं। आस्ट्रेलिया के साथ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 सीरीज1-2 से हारने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मिश्रित मनोभाव के साथ टूर्नामेंट में प्रवेश किया है।
प्लेसिस से जब पूछा गया कि क्या इस टूर्नामेंट में भी टीम पर चोकर्स का तमगा बरकरार रहेगा, उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि टूर्नामेंट की ट्रॉफी हासिल करने के बाद हमारे ऊपर से यह तमगा भी हट जाएगा। टी-20 क्रिकेट में हमारे पास इन सब चीजों के बारे में सोचने का वक्त नहीं है।"
उन्होंने कहा, "इस वक्त टीम सिर्फ अपने बेहतर प्रदर्शन के बारे में सोच रही है। विश्व टी-20 में टीम पर दबाव बनेगा, लेकिन हमारी टीम आगे बढ़कर बेहतर खेलेगी।" उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर बड़ी संख्या में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेते हैं। ऐसे में वे भारत की परिस्थितियों से बखूबी वाकिफ हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि जहां एक ओर टीम में ए.बी. डीविलियर्स, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक और फाफ डु प्लेसिस जैसे बल्लेबाज शामिल हैं, वहीं दूसरी ओर इमरान ताहिर, कागिसो रबाडा, क्रिस मोरिस तथा डेविड वीज जैसे गेंदबाज भी हैं। स्पिनरों की मददगार भारतीय पिचों पर ताहिर खासतौर पर खतरनाक हो सकते हैं। ताहिर ने भारत के साथ नवम्बर में हुई एक दिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।