Advertisement

टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंचा भारत

मुंबई, 26 जनवरी | भारतीय क्रिकेट के लिए मंगलवार को दिन दोहरी सफलता वाला साबित हुआ। एक तरफ एडिलेड ओवल में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में जहां भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 37 रनों से मात दे दी, वहीं आईसीसी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 26, 2016 • 23:04 PM
India gain the No 1 Test ranking
India gain the No 1 Test ranking ()
Advertisement

मुंबई, 26 जनवरी | भारतीय क्रिकेट के लिए मंगलवार को दिन दोहरी सफलता वाला साबित हुआ। एक तरफ एडिलेड ओवल में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में जहां भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 37 रनों से मात दे दी, वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम फिर से शीर्ष पर पहुंच गई। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को संपन्न हुए चौथे टेस्ट मैच के साथ ही चार मैचों की सीरीज हारने के कारण साउथ अफ्रीकी टीम शीर्ष स्थान गंवा बैठी और भारत को शीर्ष स्थान मिल गया।

साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन के स्पोर्टपार्क स्टेडियम में हुए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 280 रनों से हरा दिया, हालांकि चार मैचों की सीरीज उसे 1-2 से गंवानी पड़ी।

Trending


भारत अगस्त, 2011 के बाद पहली बार शीर्ष वरीय टेस्ट टीम बनी है। आस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है।

आईसीसी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की 2-1 से सीरीज विजय के बाद भारत आधिकारिक तौर पर टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया।"

दूसरे स्थान पर मौजूद आस्ट्रेलिया के पास अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा।

इंग्लैंड के हाथों हारकर साउथ अफ्रीकी टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि पाकिस्तान चौथे, इंग्लैंड पांचवें, न्यूजीलैंड छठे, श्रीलंका सातवें, वेस्टइंडीज आठवें, बांग्लादेश नौवें और जिम्बाब्वे 10वें स्थान पर है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS