India gain the No 1 Test ranking ()
मुंबई, 26 जनवरी | भारतीय क्रिकेट के लिए मंगलवार को दिन दोहरी सफलता वाला साबित हुआ। एक तरफ एडिलेड ओवल में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में जहां भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 37 रनों से मात दे दी, वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम फिर से शीर्ष पर पहुंच गई। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को संपन्न हुए चौथे टेस्ट मैच के साथ ही चार मैचों की सीरीज हारने के कारण साउथ अफ्रीकी टीम शीर्ष स्थान गंवा बैठी और भारत को शीर्ष स्थान मिल गया।
साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन के स्पोर्टपार्क स्टेडियम में हुए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 280 रनों से हरा दिया, हालांकि चार मैचों की सीरीज उसे 1-2 से गंवानी पड़ी।
भारत अगस्त, 2011 के बाद पहली बार शीर्ष वरीय टेस्ट टीम बनी है। आस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है।