Team India (BCCI)
7 दिसंबर,नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने हैदराबाद खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 18.4 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारत दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है,जो तीन बार 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल कर मुकाबला जीती है।
India have become the first team to successfully chase down THREE 200+ targets in T20Is. #IndvWI
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) December 6, 2019