Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत बढ़त के साथ बेंगलुरू टेस्ट खेलने उतरेगा : चेतेश्वर पुजारा

बेंगलुरू, 12 नवंबर - शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार को कहा कि पिछले सप्ताह मोहाली में हुए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन दिन में ही मात देने के बाद भारत अब

Advertisement
चेतेश्वर पुजारा इमेज
चेतेश्वर पुजारा इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 12, 2015 • 06:35 PM

बेंगलुरू, 12 नवंबर - शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार को कहा कि पिछले सप्ताह मोहाली में हुए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन दिन में ही मात देने के बाद भारत अब बेंगलुरू में बढ़त के साथ दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगा। पुजारा ने यहां पत्रकारों से कहा, "हम मानसिक स्थिति और टीम के आधार पर कह सकते हैं कि बेंगलुरू टेस्ट में हम बेहतर स्थिति के साथ उतरेंगे। बेंगलुरू टेस्ट में सफलता पाने पर हमने अपना ध्यान केंद्रित कर रखा है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 12, 2015 • 06:35 PM

तीन मैचों की टी-20 और पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला गंवाने के बाद भारत को मोहाली टेस्ट में पहली बड़ी सफलता मिली।

Trending

चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को अभ्यास के लिए जाने से पहले पुजारा ने कहा, "दोनों ही टीमें लगभग बराबरी की हैं, लेकिन हम उन्हें लापरवाही से नहीं ले सकते, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका एक बेहतरीन टेस्ट टीम है। दक्षिण अफ्रीकी टीम बेंगलुरू टेस्ट में कौन सी टीम उतारती है, यह सोचने की बजाय हम अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे हैं।"

रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा की स्पिन तिकड़ी की सराहना करते हुए पुजारा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम स्पिन के खिलाफ अच्छी है इसके बावजूद हम अपनी स्पिन तिकड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर जीत हासिल करने में सफल रहे।

अपनी बल्लेबाजी के बारे में पुजारा ने कहा कि वह 2005 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण के बाद से अब तक बेहतरीन लय में हैं और मौजूदा श्रृंखला में आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं।

(आईएएनएस)


 

Advertisement

TAGS
Advertisement