रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) औऱ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर इंडिया महाराजा (India Maharajas) ने दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (Legends League Cricket 2023) के मुकाबले में एशिया लायंस (Asia Lions) को 10 विकेट से हरा दिया। लगातार दो हार के बाद इंडिया महाराजा की पहली जीत है। एशिया लायंस के 157 रन के जवाब में इंडिया महाराजा ने 12.3 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 159 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम के लिए उथप्पा और गंभीर ने पहले विकेट के लिए 159 रन की अटूट साझेदारी की। उथप्पा ने 39 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान गंभीर ने 36 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके जड़े। गंभीर का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है।
Gautam Gambhir is turning the clock back in Legends League Cricket #CricketTwitter #LLCT20 #LegendsLeagueCricket #IndianCricket #GautamGambhir pic.twitter.com/Z7MA817c6u
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 15, 2023
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 48 गेंदों में सात चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 69 रन बनाए। इसके अलावा तिलकरत्ने दिलशान ने 32 रन और अब्दुल रज्जाक ने नाबाद 27 रन की पारी खेली।