नई दिल्ली, 18 जनवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मार्च में होने वाले टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम के लिए स्थायी कोच नियुक्त कर सकता है। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि बोर्ड इस बारे में वर्ल्ड कप के बाद विचार करेगा। जिम्बाब्वे के डंकन फ्लैचर के कोच पद छोड़ने के बाद भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को टीम का निदेशक बनाया गया था।
भारत आठ मार्च से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। वर्ल्ड कप तीन अप्रैल तक चलेगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के स्वच्छता अभियान के मौक पर ठाकुर ने कहा, "टीम के लिए स्थायी कोच के बारे में फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति लेगी। हम बीच सत्र में इस पर बात नहीं करना चाहते। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।"इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यूनीसेफ और बीसीसीआई के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान शुरू किया है।