Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ने झटके 3 विकेट, न्यूजीलैंड 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन

10 जुलाई।  न्यूजीलैंड ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है। यह मैच मंगलवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। बुधवार को

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 10, 2019 • 15:29 PM
भुवनेश्वर कुमार ने झटके 3 विकेट, न्यूजीलैंड 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन Images
भुवनेश्वर कुमार ने झटके 3 विकेट, न्यूजीलैंड 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन Images (Twitter)
Advertisement

10 जुलाई।  न्यूजीलैंड ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है। यह मैच मंगलवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। बुधवार को मैच जब शुरू हुआ तो कीवी टीम ने कल के स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 239 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा एक छक्का लगाया।

Trending


टेलर के अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। 


Cricket Scorecard

Advertisement