यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के तूफानी शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने खिलाफ हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले जा रहे एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही और और जायसवाल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 103 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ ने 23 गेंदों में 25 रन की धीमी पारी खेली और उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा (2) औऱ जितेश शर्मा (5) भी सस्ते में आउट हो गए।
Rinku Singh's Brilliant Finish Takes India To Over 200!#AsianGames #INDvNEP #Cricket #YashasviJaiswal #RinkuSingh pic.twitter.com/XEDpebHfgb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 3, 2023
जायसवाल एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते रहे 49 गेंदों में 8 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। इसके साथ ही जायसवाल एशियन गेम्स में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन और शिवम दुबे ने 19 गेंदों में नाबाद 25 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।