Mayank Agarwal (Twitter)
मेलबर्न, 26 दिसंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। भारतीय पारी में अभी 54.5 ओवर हुए हैं। 55वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल, पैट कमिस की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों लपके गए। इसी के साथ दूसरे सत्र की समाप्ति हुई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पहला टेस्ट खेल रहे मयंक ने 76 रन बनाए। मयंक की पारी में 161 गेंद शामिल रहे। इस दौरान मयंक ने आठ चौके और एक छक्का लगाया।
मयंक ने चेतेश्वर पुजारा (33 रन, 102 गेंद, 2 चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। भारत ने भोजनकाल तक 28 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए थे। अग्रवाल 34 और पुजारा 10 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।