Advertisement

IND vs AUS: मयंक अग्रवाल डेब्यू पर शतक जड़ने से चूके,चायकाल तक भारत के 2 विकेट पर 123 रन 

मेलबर्न, 26 दिसंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। भारतीय पारी...

Advertisement
Mayank Agarwal
Mayank Agarwal (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 26, 2018 • 10:15 AM

मेलबर्न, 26 दिसंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। भारतीय पारी में अभी 54.5 ओवर हुए हैं। 55वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल, पैट कमिस की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों लपके गए। इसी के साथ दूसरे सत्र की समाप्ति हुई। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 26, 2018 • 10:15 AM

पहला टेस्ट खेल रहे मयंक ने 76 रन बनाए। मयंक की पारी में 161 गेंद शामिल रहे। इस दौरान मयंक ने आठ चौके और एक छक्का लगाया।

Trending

मयंक ने चेतेश्वर पुजारा (33 रन, 102 गेंद, 2 चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। भारत ने भोजनकाल तक 28 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए थे। अग्रवाल 34 और पुजारा 10 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

इसके बाद मयंक और पुजारा ने सम्भलकर खेलते हुए टीम को मजबूती देने का काम जारी रखा। मयंक ने नेथन लायन की गेंद पर चौका लगाते हुए अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। पुजारा ने सीनियर खिलाड़ी होने के नाते बड़ी शिद्दत से उन्हें बधाई दी और एमसीजी में मौजूद तमाम खेल प्रेमियों ने खड़े होकर तालियां बजाते हुए इस युवा की हौसलाअफजाई की।

ऐसा लग रहा था कि भारत दूसरा सत्र बिना कोई विकेट गंवाए निकाल देगा लेकिन कभी कमिंस ने लेग स्टम्पस पर डाली गई अपनी एक बाउंसर पर मयंक का संयम तोड़ दिया। गेंद मयंक के ग्लब्स को छूते हुए पेन के हाथों में चली गई।

इससे पहले, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत ने नई सलामी जोड़ी को पारी की शुरूआत करने भेजा। मयंक के साथ हनुमा विहारी पारी शुरू करने उतरे। 

मयंक ने अपने खेल के अनुरूप बल्लेबाजी की और स्ट्राइक रोटेट करते रहे। वहीं, पहली बार ओपनिंग करने उतरे हनुमा विहारी ने खाता खोलने के लिए 22 गेंदें लीं।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 18.5 ओवरों में 40 रन जोड़े। पैट कमिंस ने विहारी की धीमी पारी का अंत किया। विहारी ने 66 गेंदों का सामना करते हुए आठ रन बनाए। 

मेजबान टीम की ओर से कमिंस ने दो विकेट लिए हैं।

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। 
 

Advertisement

TAGS
Advertisement