Cricket Image for Lord’s Test,Day 4: मुश्किल में टीम इंडिया, लंच तक 56 रन पर गवांए 3 विकेट (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉडर्स क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 1 और चेतेश्वर पुजारा तीन रनों पर नाबाद लौटे।
भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाकर लीड हासिल की।
अब हालांकि भारत ने लीड उतार दी है और खुद 29 रनों की लीड ले ली है लेकिन इस क्रम में उसके तीन अहम विकेट गिर गए हैं।
आउट होने वालों में पहली पारी के शतकवीर केएल राहुल (5), रोहित शर्मा (21) और कप्तान विराट कोहली (20) शामिल हैं।