Advertisement

टी- ट्वंटी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम है भारत दौरा : डू प्लेसिस

नई दिल्ली, 28 सितम्बर | साउथ अफ्रीकी टी-20 टीम के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस का मानना है कि अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से साउथ अफ्रीकी के लिए यह दौरा बेहद

Advertisement
India tour is crucial for South Africa as far as T
India tour is crucial for South Africa as far as T ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 28, 2015 • 01:16 PM

नई दिल्ली, 28 सितम्बर | साउथ अफ्रीकी टी-20 टीम के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस का मानना है कि अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से साउथ अफ्रीकी के लिए यह दौरा बेहद अहम होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 28, 2015 • 01:16 PM

प्लेसिस ने यह भी स्वीकार किया कि उनकी टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का अनुभव है, जो भारत दौरे पर उनके लिए काफी मददगार साबित होगा। भारत के 72 दिनों के दौरे पर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची साउथ अफ्रीकी टी-20 टीम के कप्तान प्लेसिस ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।

मुख्य दौरे से पहले साउथ अफ्रीकी टीम मंगलवार को भारत-ए टीम के खिलाफ एकदिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। प्लेसिस ने कहा, "आईपीएल से हमें काफी फायदा मिला है। हमारे 16 में से 11 खिलाड़ियों के पास आईपीएल में खेलने का अनुभव है। हमारे खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया, इसलिए उम्मीद करता हूं कि भारत के खिलाफ भी हमारे खिलाड़ी सफल होंगे।"

गौरतलब है कि डू प्लेसिस खुद आईपीएल की सफलतम टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं और उनका मानना है कि इससे उन्हें बल्लेबाजी सुधारने में काफी मदद मिली। साउथ अफ्रीकी टीम यहां भारत के खिलाफ तीनों प्रारूपों की सीरीज खेलेगी और दो अक्टूबर को धर्मशाला स्टेडियम में पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच से इस दौरे का आगाज होगा।

धर्मशाला में पहले टी-20 मैच के आयोजन पर आश्चर्यजनित खुशी के साथ प्लेसिस ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब हमें पता चला कि हमें पहला मैच धर्मशाला में खेलना है तो मुझे काफी आश्चर्य हुआ। टी-20 के साथ यह सबसे अच्छी बात है कि आपको विभिन्न आयोजस्थलों पर खेलने का मौका मिलता है। धर्मशाला शानदार स्टेडियम है और इसकी पिच भी तेज और उछाल भरी है। हमें उम्मीद है कि हमारे तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाएंगे।"

प्लेसिस ने हालांकि 72 दिनों के लंबे दौरे की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इतनी लंबी अवधि तक खेलते हुए खिलाड़ियों की फिटनेस काफी अहम होगी। प्लेसिस खुद हाल ही में घुटने की चोट से उबरकर वापसी करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, "लंबे दौरे की सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि हमें खेलते हुए काफी लंबा वक्त बिताना पड़ता है।

Trending

यह खिलाड़ियों पर ही निर्भर करता है कि वे मैच के लिए खुद को कैसे तैयार करते हैं। मेरा घुटना अब काफी ठीक है। मैं फिर से खेलने को लेकर उत्साहित हूं।" साउथ अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ दो अक्टूबर से सात दिसंबर के बीच तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20, पांच अंतर्राष्ट्रीय वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement