Advertisement
Advertisement
Advertisement

India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, विराट कोहली वनडे के ऑलटाइम बेस्ट खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है

Advertisement
 Virat Kohli probably the best one-day player of all time says Aaron Finch
Virat Kohli probably the best one-day player of all time says Aaron Finch (Image Credit: Twitter)
IANS News
By IANS News
Nov 26, 2020 • 01:58 PM

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह वनडे में विश्व के ऑलटाइम बेस्ट बल्लेबाज हैं। फिंच कोहली की कप्तानी में इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में खेल चुके हैं।

IANS News
By IANS News
November 26, 2020 • 01:58 PM

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने गुरुवार को फिंच के हवाले से लिखा, "अगर आप कोहली के रिकार्ड देखते हैं तो उनके बराबर कोई नहीं है। यह शानदार है। हमें बस एक बात दिमाग में रखनी है कि हम उन्हें आउट कर सकें।"

Trending

वनडे में कोहली का औसत 60 और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 50 ओवरों के मैच में यह 50 का है।

फिंच ने कहा, "जब आप खिलाड़ी को रोकने के बारे में सोचते हो तो आप वहां गलती कर देते हो। उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा खामियां नहीं है।"

उन्होंने कहा, "वह वनडे के ऑलटाइम बेस्ट बल्लेबाज हैं इसलिए उनके खिलाफ जरूरी है कि हम अपनी रणनीति पर टिके रहें और इस पर काम करते रहें।"

फिंच ने हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की जमकर तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में जो टीम खेली थी उसमें एक बदलाव संभवत: हो सकता है।

फिंच ने कहा, "मैक्सवेल ने जो खेल दिखाया है, खासकर टी-20 में जहां उनकी गेंदबाजी लगातार सुधर रही है, वो शानदार है। मुझे लगता है कि स्टोइनिस को बीते कुछ वर्षो से आखिरी के ओवरों में जो मौकै मिले हैं उसमें उन्होंने भी अपने आप को साबित किया है। यह हमारे लिए काफी अहम है।"

कप्तान ने कहा, "इंग्लैंड में हमारे पास तीन हरफनमौला खिलाड़ी थे, मिशेल मार्श भी इसमें शामिल थे। इसलिए आप आसानी से 10 ओवर बांट सकते थे। आप अभी भी उम्मीद करते हो कि आपका पांचवां गेंदबाज या हरफनमौला खिलाड़ियों का संयोजन वो 10 ओवर करें जिनका मैच पर प्रभाव हो।"

उन्होंने कहा, "आप सिर्फ इसलिए हरफनमौला खिलाड़ी नहीं चुनते हो। यह सही गेंदबाजी चुनने की बात होती है।"
 

Advertisement

TAGS
Advertisement