India tour of South Africa 2021-22 Full Schedule (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। जहां उसे तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद होने वाले इस पहले विदेशी दौरे के शेड्यूल का एलान हो गया है।
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी। पहला टेस्ट 17 से 21 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर को सेंचुरियन में होगा। तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में ही खेला होगा।
इसके बाद तीन वनडे मैचों की शुरूआत होगी। जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को पार्ल में होगा। इसके बाद अगले दो वनडे 14 और 16 जनवरी को केपटाउन के मैदान पर खेले जाएंगे।