ब्लोमफोनटेन (दक्षिण अफ्रीका), 23 जनवरी| मौजूदा विजेता भारत और न्यूजीलैंड शुक्रवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में मैनगोंग ओवल मैदान पर आमने सामने होंगी। पहले ही सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारत के लिए यह मैच अपनी लय को बनाए रखने के लिहाज से अहम होगा तो वहीं किवी टीम के लिए यह मैच आगे जाने की रेस जीतने के हिसाब से बड़ा मैच है। न्यूजीलैंड अगर इस मैच में भारत को हरा देता है तो वह सुपर लीग में पहुंच जाएगा नहीं तो उसे श्रीलंका और जापान के बीच होने वाले मैच के भरोसे रहना होगा।
भारत के लिए यह मैच एक लिहाज से एक बड़ी टीम के सामने अपनी लय बनाए रखने और साथ ही बेंच स्ट्रेंग्थ को परखने का भी मंच है।
पहले दो मैचों में भारत को जीत के लिए ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़े। पहले मैच में उसने श्रीलंका को मात दी थी तो वहीं दूसरा मैच जापान के खिलाफ था जहां जीत उसके लिए 'केक वॉक' की तरह रही थी।