India vs Australia 2020-21 full schedule Date time teams of all matches (Image Credit: Twitter)
27 नवंबर से विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत होगी। पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
वनडे सीरीज के पहले दो मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा वनडे केनबरा में होगा। इसके बाद टी-20 सीरीज का पहला मैच भी केनबरा में केला जाएगा। जबकि दूसरा और तीसरा टी-20 में सिडनी में होगा।
टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डे-नाइट होगा, जो 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, चौथा और आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होगा।