दूसरे टी- 20 में बनेगें कमाल के पांच रिकॉर्ड, हर रिकॉर्ड है अपने - आप में बेमिसाल
9 अक्टूबर, गुवाहटी (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी- 20 मैच 10 अक्टूबर को गुवाहटी में खेला जाएगा। भारत की टीम पहले ही एक मैच जीतकर टी- 20 सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे
कोहली एक चौका लगाते ही 200 चौके टी -20 इंटरनेशनल में पूरे कर लेगें। टी- 20 इंटरनेशनल में 200 चौके लगाने वाले कोहली तीसरे बल्लेबाज बन जाएगें। दिलशान ने 223 और मोहम्मद शहजाद ने 200 चौके टी- 20 इंटरनेशनल में जमाए हैं।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi