अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी Champions Trophy 2025 के बाद लेंगे संन्यास,बोर्ड के अधिकारी ने किया खुलासा
Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi Retirement) अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अफगानिस्तान क्रिकेट...
Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi Retirement) अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नसीब खान ने शुक्रवार (8 नवंबर) को क्रिकबज से बातचीत में इसकी जानकारी दी।
नसीब ने कहा, “ हां, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है। उन्होंने कुछ महीने पहले मुझसे कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना वनडे करियर खत्म करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। मैं समझता हूं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वह अपना टी-20 करियर जारी रखेंगे और अभी तक यही प्लान है।"
Trending
39 साल के नबी ने अफगानिस्तान के लिए उनका पहला वनडे मैच खेला था और उसमें अपनी छाप छोड़ी थी। 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए अफगानिस्तान के पहले वनडे में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने अभी तक 165 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 27.30 की औसत से 3549 रन बनाए हैं औऱ 171 विकेट भी हासिल किए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में नबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 82 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने सम्मानजनक स्कोर बनाकर 92 रनों से मुकाबला जीता था। गेंदबाजी में अफगानिस्तान के लिए अल्लाह गजनफऱ ने 6 विकेट लिए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें नबी 2019 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में नबी अफगानिस्तान के सबसे सफल क्रिकेटरों में शुमार हैं, तीनों फॉर्मेट मिलाकर अपनी टीम के लिए उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ राशिद खान ने ही लिए हैं।