Afghanistan cricket board
BANvsAFG : अफगानिस्तान ने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का किया ऐलान, हशमत शाहिदी को मिली कमान
अफगानिस्तान ने 23 फरवरी से शुरू होने वाले बांग्लादेश के आगामी सफेद गेंद के दौरे के लिए टीम का चयन कर लिया है। दौरे की शुरुआत चैटोग्राम में तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के साथ होगी, जिसके बाद ढाका में दो टी20 मैच खेले जाएंगे। वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है, जिसका नेतृत्व हशमत शाहिदी करेंगे। दो मैच के लिए टीम में कैस अहमद और सलीम सफी को एकदिवसीय चरण के लिए नामित किया गया है।
अहमद को 16 सदस्यीय टी20आई टीम में शामिल किया गया है, जो अभी तक टी20 के एक भी मैच नहीं खेले हैं। टीम में मोहम्मद नबी कप्तान होंगे। टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ी दरवेश रसूली और निजात मसूद भी शामिल हैं। अजमत ओमरजई, जिनका नाम दोनों टीमों में है, वे भी अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
Related Cricket News on Afghanistan cricket board
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago