अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। अब इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें मिला है। गुरबाज़ ने ICC वनडे बल्लेबाजों की टॉप 10 रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले अफगान बल्लेबाज के रूप में इतिहास रच दिया है।
गुरबाज़ वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10 स्थान की छलांग लगाई और 8वें स्थान पर आ गए। उनके 692 पॉइंट्स है। वहीं 824 पॉइंट्स के साथ बाबर आजम पहले स्थान पर है। 765 पॉइंट्स के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर है। 763 पॉइंट्स के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे स्थान पर है। 746 पॉइंट्स के साथ आईसीसी वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली चौथे स्थान पर है। 746 पॉइंट्स के साथ ही आयरलैंड के हैरी टैक्टर 5वें स्थान पर काबिज है।
Rahmanullah Gurbaz becomes the 1st Afghanistan batter to reach the top 10 of the ICC ODI batting rankings #8 pic.twitter.com/b133CNCpZf
— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) September 25, 2024
गुरबाज़ की आक्रामक स्टाइल और कंसिस्टेंसी ने उन्हें न केवल अपनी टीम के लिए बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर एक शानदार खिलाड़ी बना दिया है। आपको बता दे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में गुरबाज़ शून्य पर आउट हो गए थे। हालाँकि दूसरे मैच में उन्होंने 110 गेंदों पर 105 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 94 गेंदों में 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अफगानिस्तान को 2-1 से वनडे सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।