अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान को बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) शर्तों में बदलाव का हवाला देते हुए टीम से बाहर कर दिया है। 2 जनवरी को स्टार्स के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स का मैच है लेकिन मुजीब इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।अफगानिस्तान के स्पिनर ने मौजूदा बीबीएल 13 सीज़न में 6 मैच खेले, जबकि उनकी राष्ट्रीय टीम यूएई में घरेलू टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के लिए खेलने के बजाए व्यक्तिगत हितों को प्रथामिकता देने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को दो साल तक किसी भी प्रकार की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं देने की घोषणा की है। यही कारण है कि मेलबर्न रेनेगेड्स ने बीबीएल के बीच में ये फैसला लिया।
मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले कहा था कि उन्हें मुजीब उर रहमान की एनओसी में किसी भी बदलाव के संबंध में कोई कम्युनिकेशन नहीं मिला है और वो स्पिनर का समर्थन करना जारी रखेंगे। हालांकि, सोमवार, 1 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स ने मुजीब उर रहमान को टीम से बाहर कर दिया। रेनेगेड्स ने इस मामले में एक बयान में कहा, "मुजीब उर रहमान को भी उनके अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की शर्तों में बदलाव के बाद टीम से हटा दिया गया है, जिससे वो मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।"