Advertisement
Advertisement

Afghanistan cricket board noc

मुजीब उर रहमान मेलबर्न रेनेगेड्स ने निकाला बाहर, NOC विवाद के चलते BBL से हुए बाहर
Image Source: Google

मुजीब उर रहमान को मेलबर्न रेनेगेड्स ने निकाला बाहर, NOC विवाद के चलते BBL से हुए बाहर

By Shubham Yadav January 02, 2024 • 12:26 PM View: 559

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान को बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) शर्तों में बदलाव का हवाला देते हुए टीम से बाहर कर दिया है। 2 जनवरी को स्टार्स के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स का मैच है लेकिन मुजीब इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।अफगानिस्तान के स्पिनर ने मौजूदा बीबीएल 13 सीज़न में 6 मैच खेले, जबकि उनकी राष्ट्रीय टीम यूएई में घरेलू टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के लिए खेलने के बजाए व्यक्तिगत हितों को प्रथामिकता देने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को दो साल तक किसी भी प्रकार की एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं देने की घोषणा की है। यही कारण है कि मेलबर्न रेनेगेड्स ने बीबीएल के बीच में ये फैसला लिया।

Related Cricket News on Afghanistan cricket board noc