VIDEO: अफगानी फैंस को देखकर भावुक हुए राशिद खान, चूमा देश का झंडा
T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के 17वें मैच में अफगानी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को करारी शिकस्त दे दी। राशिद खान बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे
T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के 17वें मैच में अफगानी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को करारी शिकस्त दे दी। अफगानिस्तान को मिली इस जीत में राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई। राशिद खान ने 2.2 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटके।
वहीं मैच के दौरान राशिद खान को काफी इमोशनल देखा गया। राशिद खान जब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तभी मैदान पर मौजूद अफगानिस्तान के फैंस को टीम को चीयर करते देखा गया। राशिद खान ने जब यह देखा तो वह फैंस के थोड़ा नजदीक गए और अपने देश के झंडे को चूमकर अपना प्यार दिखाया।
Trending
राशिद खान ने जैसे ही अफगानिस्ता के झंडे को चूमा वैसे ही फैंस खुशी से झूम उठे थे। बता दें कि हाल ही में कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। ऐसे में वहां पर हालात सामान्य नहीं है। इन हालातों के बावजूद अफगानिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही है।
The msg is clear and loud our heroes @rashidkhan_19 #AFGvSCO pic.twitter.com/lroY44JVRr
— Afghan Soldier(@Faiyz_Afghan) October 25, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं अगर मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 10.2 ओवर में 60 रन बनाकर ढेर हो गई। राशिद खान के अलावा मुजीब उर रहमान ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट झटके।