भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (27 सितंबर) को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इस मुकाबले में भारत की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से पहले जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए डालते हैं एक नजर।
गिल बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड
शुभमन गिल अगर इस मैच में 83 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 2019 में डेब्यू करने वाले गिल ने 35 पारियों में 66.10 की औसत से 1917 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 9 अर्धशतक बनाए हैं। वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। अमला ने 40 पारियों में इस आंकड़े को हासिल किया था।