Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग इलेवन

बेंगलुरू, 28 सितंबर (CRICKETNMORE)| पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम 3-0 से पहले ही अजेय बढ़त ले चुकी

Advertisement
India vs Australia 4th  ODI match preview
India vs Australia 4th  ODI match preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 28, 2017 • 10:46 AM

इस सीरीज में भारत की गेंदबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत रही है। चाहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार हों या स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव, सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 28, 2017 • 10:46 AM

सीरीज पर कब्जा जमा चुकी मेजबान टीम इस मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकती है। मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अक्षर पटेल इस स्थिति में अंतिम एकदाश में आ सकते हैं।

Trending

वहीं, मेहमान टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। वह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी शुरुआत के बाद भी पीछे रह जाती है।

कप्तान स्टीव स्मिथ और गेंदबाजी में नाथन कल्टर नाइल को छोड़कर कोई और खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। हालांकि पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच की वापसी से टीम को मजबूती मिली, उन्होंने आते ही शतक जड़ा।

दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पर भी रन करने की जिम्मेदारी है। लेकिन वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल का भी बल्ले से खामोश रहना ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर दर्द है। स्पिन गेंदबाज एश्टन अगर उंगली में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह चौथे मैच में एडम जाम्पा को मौका दिया जा सकता है।

टीम  (संभावित प्लेइंग इलेवन)

भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, केदार जाधव, यजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), आरोन फिंच, डेविड वार्नर, केन रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कल्टर-नाइल,पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, मार्कस स्टॉइनिस, एडम जाम्पा ।

Advertisement


Advertisement