IND vs AUS: विराट कोहली की कप्तानी में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया,देखें अब तक रिकॉर्ड औऱ पूरी टीम
सिडनी, 2 जनवरी (CRICKETNMORE)| दुनिया की नंबर-1 भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार से जब यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसके पास यह मैच जीतकर 71 साल में पहली बार...
अगर सिडनी में आंकड़ों की बात की जाए तो यहां पर कंगारुओं का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। भारत ने एससीजी मैदान पर अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे पांच टेस्ट मैचों में हार मिली है जबकि पांच ड्रॉ रहे हैं और एक ही वह जीत पाया है।
आंकड़ों से हटकर अगर मौजूदा समय को देखा जाए तो भारतीय टीम शानदार दौर से गुजर रही है और ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरे दौर से। क्रिकेट विशेषज्ञ मान रहें हैं टीम इंडिया का इस बार ऑस्ट्रेलियाई दौरा सबसे सफल दौरा होने जा रहा है।
श्रीमान भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट रनों के लिहाज से सीरीज में सबसे आगे चल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने छह-छह पारियों में क्रमश : 328 और 259 रन बनाए हैं। इसके बाद आस्ट्रेलिय के ट्रेविस हेड हैं जिनके खाते में अब तक 217 रन हैं।
गेंदबाजी में इसी साल टेस्ट में पदार्पण करने वाले जसप्रीत बुमराह छह पारियों में 20 विकेट लेकर शीर्ष पर चल रहे हैं। मोहम्मद शमी भी सीरीज में अब तक 14 विकेट चटका चुके हैं।
भारत ने मेलबर्न में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम उसी कारनामे को यहां भी दोहराने सकेगी।