IND vs AUS: विराट कोहली की कप्तानी में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया,देखें अब तक रिकॉर्ड औऱ पूरी टीम
सिडनी, 2 जनवरी (CRICKETNMORE)| दुनिया की नंबर-1 भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार से जब यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसके पास यह मैच जीतकर 71 साल में पहली बार...
सिडनी मैदान स्पिनरों के अनुकूल माना जा रहा है और इसी को देखते हुए भारतीय टीम ने इस मैच के लिए जिस 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है उसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनरों को शामिल किया है। हालांकि अश्विन का अभी भी खेलना तय नहीं माना जा रहा है।
ईशांत शर्मा चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह उमेश यादव की वापसी हुई है। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा अपनी बेटी की जन्म के कारण वापस स्वदेश लौट गए हैं। रोहित की जगह लोकेश राहुल को फिर से मौका दिया गया है।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो अगर उसे भारत को इतिहास रचने से रोकना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करानी होगी। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के न होने से ऑस्ट्रेलिया पहली बार भारत के हाथों सीरीज हारने के कगार पर है।
मेजबान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इस समय चिंता का विषय बनी हुई है। टीम पिछले मैच की पहली पारी में मात्र 151 रन पर और दूसरी पारी में 261 रन पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया को अगर सीरीज बचानी है तो उसे सिडनी में शानदार वापसी करनी होगी।
टीमें :