VIDEO: पुजारा पर कंगारुओं ने किया 'शॉर्ट बॉल' से हमला, मैदान पर संकटमोचक बनकर डटे 'घायल चेतेश्वर'
India vs Australia 4th Test, Day 5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथे टेस्ट के पांचवे दिन का खेल खेला जा रहा है। चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी से टीम को एक बार संकट से उबारने
India vs Australia 4th Test, Day 5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथे टेस्ट के पांचवे दिन का खेल खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के जल्दी आउट हो जाने के बाद भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी से टीम को एक बार फिर संकट से उबारने का काम किया। हालांकि टेस्ट मैच के पांचवे दिन की पिच पर बल्लेबाजी करना पुजारा के लिए इतना आसान नहीं रहा।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पुजारा का डिफेंस तोड़ने में एक बार फिर नाकामयाब दिखे जिसके बाद उन्होंने दूसरा पैतरा निकाला। कंगारूओं ने एक के बाद एक शॉर्ट बॉल फेंककर पुजारा पर दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इसमें कामयाब नहीं हुए। पुजारा ने अपने शरीर पर एक के बाद एक कई गेंदे खाई।
Trending
हेजलवुड की एक गेंद पर तो पुजारा घायल होने से बचे। हेजलवुड की तेज गेंद पुजारा के ग्लव्स पर लगी और उसके बाद बल्लेबाज का रिएक्शन देखने वाला था। पुजारा को इतनी तेज गेंद लगी थी कि उन्होंने तुरंत बल्ले को फेंक दिया और पिच पर जाकर लेट गए। मैदान पर फिजियो आए और पुजारा की जांच की गई।
Ouch! Pujara rips his glove off after copping one flush on the glove!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2021
Live #AUSvIND: https://t.co/qvYTMSiZsl pic.twitter.com/xXLuC0jcEa
This is well directed short bowling
Live #AUSvIND: https://t.co/qvYTMSiZsl pic.twitter.com/J28v3Rhvj6— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2021मेडिकल उपचार लेने के बाद पुजारा ने अपनी पारी जारी रखने का फैसला किया। पुजारा का डिफेंस देखकर तो ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम यही सोच रही होगी कि आखिर यह दीवार टूटती क्यों नहीं है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार 91 रनों की पारी खेली थी।