एडिलेड टेस्ट से भारत का यह खिलाड़ी प्लेइंग XI से होगा बाहर, मिल गई ऐसी बड़ी खबर
29 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की टीम पहली पारी में 358 रन बनाकर आउट हो गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड भारत के तरफ से सबसे ज्यादा 66 रन पृथ्वी शॉ ने बनाए। शॉ ने 69 गेंद
29 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की टीम पहली पारी में 358 रन बनाकर आउट हो गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत के तरफ से सबसे ज्यादा 66 रन पृथ्वी शॉ ने बनाए। शॉ ने 69 गेंद पर 11 चौके की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ - साथ विराट कोहली ने भी अर्धशतक जमाकर हर किसी का दिल जीत लिया।
Trending
कोहली औऱ शॉ के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 54 रन तो रहाणे ने 56 रन की पारी खेली। भारतीय टीम में अपनी जगह तलाश कर रहे युवा हनुमा विहारी ने भी अच्छे हाथ दिखाए और 53 रन की पारी खेली।
भारत के हर बल्लेबाजों ने रन बनानें में कोई कसर नहीं छोड़ी यहां तक कि रोहित शर्मा ने भी 40 रन का योगदान दिया। लेकिन केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप रहे और केवल 3 रन ही बना सके।
केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखकर अब हर किसी को यकिन हो गया है कि पहले टेस्ट में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बन पाएगी। केएल राहुल काफी समय से अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
भारत के महान सुनील गावस्कर ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को जगह नहीं दी है। क्रिकेट फैन्स भी अब केएल राहुल के खिलाफ होते जा रहे हैं।
KL Rahul's form has been a cause of worry for Indian team. When he was amongst runs, didn't get much opportunity to showcase his form and when he got now, he isn't scoring runs. I'm afraid this is not working out well. #CAXIvIND #INDvCA #AUSvIND
— Shantanu Smart (@smartshantanu) November 29, 2018
@klrahul11 is a great talent, no doubt in that. But he has failed so many times now that his selection into the playing XI doesn't mk sense anymre. IMHO he should be "rested" for a while & should be given some time to sort out his mistakes. #IndTourOfAus2018#INDvCA #IndvAus
— rahul singh (@12_rahuls) November 29, 2018
Here's how KL Rahul fell to be India's first wicket this morning.
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 28, 2018
WATCH LIVE: #CAXIvIND https://t.co/bRjvo3LvLP pic.twitter.com/wTWx2GItUE