Advertisement

सुरेश रैना ने छोड़ा कोहली और धोनी को पीछे, भारत-बांग्लादेश के मैच में बने ये 4 रिकॉर्ड

9 मार्च, (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (55) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेले गए निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। भारत ने

Advertisement
 India vs Bangladesh T20I statical review
India vs Bangladesh T20I statical review ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 09, 2018 • 12:07 PM

9 मार्च, (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (55) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेले गए निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। भारत ने इस मैच के साथ टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है। आइए नजर डालते हैं इस मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स पर।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 09, 2018 • 12:07 PM

# सुरेश रैना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे किए। वो ये कारनाम करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले युवराज सिंह (74 छक्के) औऱ रोहित शर्मा (69 छक्के) ने ही ये कारनामा किया है। 

Trending

# शिखर धवन ने अपनी 55 रन की पारी के दौरान 5 चौके जड़े। इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 900 चौके पूरे कर लिए। 

# धवन निदास ट्रॉफी में अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं। यह पहला मौका है जब उन्होंने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में अर्धशतक बनाए हैं। धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 90 और बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन की पारी खेली।

# टीम इंडिया की बांग्लादेश की खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में यह लगातार छठी जीत है। 

Advertisement

Advertisement