Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में इतिहास दोहराने उतरेगी टीम इंडिया, देखें संभावित प्लेइंग XI

लंदन, 9 अगस्त (CRICKETNMORE| बर्मिघम में पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से हार से आहत भारतीय टीम गुरुवार से शुरू हो रहे लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मात देने को बेताब होगी।

Advertisement
india vs england 2nd test
india vs england 2nd test (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 09, 2018 • 11:02 AM

लंदन, 9 अगस्त (CRICKETNMORE| बर्मिघम में पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से हार से आहत भारतीय टीम गुरुवार से शुरू हो रहे लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मात देने को बेताब होगी। पहला मैच हालांकि काफी रोचक रहा था, लेकिन इंग्लैंड ने भारत को बैकफुट पर रखते हुए जीत हासिल कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 09, 2018 • 11:02 AM

भारत इस मैच में जख्मी शेर की तरह वार करने के इरादे से उतरेगा। कोहली एंड कंपनी इसका माद्दा भी रखती है और इसलिए इंग्लैंड की टीम भी किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहेगी। 
भारत ने साल 2014 में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की थी। 

Trending

पिछले मैच में दोनों टीमों के अधिकांश बल्लेबाज विफल रहे थे और गेंदबाजों ने टीम का भार अपने कंधों पर उठाया था। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड की तरफ से जोए रूट ने ही बल्ले से कमाल दिखाया था। 

कोहली ने पहली पारी में 149 रन और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। रूट ने पहली पारी में 80 रनों का योगदान दिया था।

कोहली के अलावा टीम का और कोई बल्लेबाज रन नहीं कर पाया था। ऐसे में टीम के कुछ बदलाव होने की संभावना है। शिखर धवन का खराब फॉर्म जारी रहा है, ऐसे में वो टीम से बाहर जा सकते हैं। उनके स्थान पर टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। अगर पुजारा टीम में आते हैं तो पहले मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले लोकेश राहुल, मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

देखें दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग इलेवन

Advertisement

Read More

TAGS
Advertisement