India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में 99 रनों से पिछड़ने के बावजूद टीम इंडिया ने इस मैच में वापसी कर ली है। टीम इंडिया की इस धमाकेदार वापसी के पीछे रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की साझेदारी का हाथ है। दोनों ही खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की थी।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद चेतेश्वर पुजारा को रोहित शर्मा का इंटरव्यू लेते हुए देखा गया। इस इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा की टांग खींचते हुए कहा, 'किसी ने मुझे बताया तुमनें 50 गेंद पर 35 रन बना दिए थे।' जिसपर चेतेश्वर पुजारा हंसकर कहते हैं, 'ऐसा करने के लिए तुम लोगों का शुक्रिया। क्योंकि गेंद पुरानी हो चुकी थी और मैं तब अपने शॉट खेल सकता था।'
चेतेश्वर पुजारा की बात सुनकर रोहित शर्मा मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं, 'दरअसल हम दोनों के बीच रोल बदल गया था। वैसे ज्यादातर मैं शॉट खेलता हूं और कोशिश करता हूं कि स्कोर बोर्ड चलता रहे। और तुम्हारा रोल रहता है कि तुम वक्त लेकर खेलो। लेकिन अब ऐसा लगता है कि रोल बदल चुका है।'