India vs England, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। टेस्ट मैच के तीसरे दिन दोनों ही सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी रहे और जमकर चौके लगाए। वहीं इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मैदान पर कुछ ऐसा किया जिससे महान सचिन तेंदुलकर की यादें ताजा हो गईं।
रोहित शर्मा ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर तो केएल राहुल ने ओली रॉबिंसन की गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाया। इन दोनों खिलाड़ियों के स्ट्रेट ड्राइव को देखकर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की यादें जहन में ताजा हो जाती हैं। सचिन तेंदुलकर कुछ इसी तरह का स्ट्रेट ड्राइव लगाने के लिए जाने जाते थे।
रोहित शर्मा, केएल राहुल दोनों ही सचिन तेंदुलकर की तुलना में काफी अलग बल्लेबाज हैं। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को कई मौकों पर यह कहते हुए सुना गया है कि उन्होंने क्रिकेट खेलना सचिन तेंदुलकर को देखकर ही शुरू किया था। ऐसे में हो ना हो रोहित शर्मा और केएल राहुल के इस शॉट को देखकर सचिन तेंदुलकर के चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी।
Rohit X Rahul pic.twitter.com/31aAMQxis3
— Maara (@QuickWristSpin) September 4, 2021