India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत है। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के पास 160 रनों की बढ़त है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी के दौरान एक फिर अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है। इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिनरों से तो परेशान थी है लेकिन किस्मत भी उसका साथ नहीं दे रही है।
जिस तरह से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉमनिक सिब्ली ने अपना विकेट गंवाया वो इस बात को प्रदर्शित करता है कि वाकई इस सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का किस्मत बिल्कुल भी साथ नहीं दे रही है। हुआ यूं कि अक्षर पटेल की गेंद पर पारी के 10वें ओवर में सिब्ली ने स्विप शॉट खेलने की कोशिश की थी।
डॉमनिक सिब्ली का शॉट काफी अच्छा था। गेंद शॉट लेग पर खड़े गिल के घुटनों से टकरा गई। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि गिल दर्द से कराहते हुए मैदान पर ही लेट गए वहीं गिल के घुटनों से टकराकर गेंद हवा में उछल गई जिसे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पकड़ लिया। कुछ देर के लिए तो सिब्ली को भी यकीन नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ है।
Shubman Gill
— Maara (@QuickWristSpin) March 6, 2021
Runs - 0
Assists - 1 pic.twitter.com/ylCTm9WBFJ