India vs England 2nd Test: लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम ने डेन लॉरेंस की जगह हसीब हमीद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। 24 वर्षीय हसीब हमीद की पांच साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
हसीब हमीद ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच 26 नवम्बर 2016 को भारत के खिलाफ भारत में ही खेला था। हसीब हमीद के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्हें उनके छोट कद और पतला दुबला होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था। हसीब हमीद ने 8 साल की उम्र में टोंग क्रिकेट क्लब के लिए एक लेग स्पिनर के रूप में क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी
अंडर -11 खेलने के लिए लंकाशायर के साथ ट्रायल के दौरान उन्हें बहुत छोटा और पतला होने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था। टेल-एंडर के रूप में खेलते हुए नाबाद 48 रन बनाने के बाद हमीद ने एक गेंदबाज से बल्लेबाज बनने का फैसला किया था। इसी साल उन्होंने लंकाशायर के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना पहला शतक भी बनाया था।
Here Is The Playing XI for Both The Teams!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 12, 2021
.
.#ENGvIND #Cricket #indiancricket #englandcricket #lords pic.twitter.com/Iijvts18M2