India vs England: टीम इंडिया के खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान शतक से चूकने पर इतना रिएक्ट नहीं किया था जितना रिएक्ट उन्होंनें कल टी-20 मैच के दौरान किया। इंग्लैंड की पारी के 14 वें ओवर के दौरान कुछ ऐसी घटना घटी जिसने वॉशिंगटन सुंदर को आग बबूला कर दिया।
इंग्लैंड की पारी के दौरान जॉनी बेयरस्टो और वॉशिंगटन सुंदर एक-दूसरे से भिड़ गए थे। हुआ यूं कि डेविड मलान ने सुंदर की गेंद पर सीधे बल्ले से शॉट खेला और गेंद नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बेयरस्टो की तरफ गई। बॉल हवा में थी और सुंदर ने कैच करने का प्रयास किया लेकिन बेयरस्टो के सामने आ जाने की बजह से वह ऐसा नहीं कर सके।
सुंदर की इस कोशिश के दौरान गेंद बेयरस्टो के हेलमेट पर जाकर लगी थी। सुंदर को कैच छूटने का मलाल था जिसके बाद उन्हें बेयरस्टो को गुस्से भरी नजरों से देखते हुए देखा गया था। बेयरस्टो ने भी सुंदर के रिएक्शन पर रिएक्ट किया जिसके बाद अंपायर को बीच बचाव करने आना पड़ा था।