Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: जॉनी बेयरेस्टो से बीच मैदान भिड़े वॉशिंगटन सुंदर, विराट कोहली बने 'मूकदर्शक'

India vs England: टीम इंडिया के खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान शतक से चूकने पर इतना रिएक्ट नहीं किया था जितना रिएक्ट उन्होंनें कल टी-20 मैच के दौरान किया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma March 13, 2021 • 12:52 PM
Cricket Image for Washington Sundar Heated Argument With Jonny Bairstow
Cricket Image for Washington Sundar Heated Argument With Jonny Bairstow (Image Source: Google)
Advertisement

India vs Englandटीम इंडिया के खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान शतक से चूकने पर इतना रिएक्ट नहीं किया था जितना रिएक्ट उन्होंनें कल टी-20 मैच के दौरान किया। इंग्लैंड की पारी के 14 वें ओवर के दौरान कुछ ऐसी घटना घटी जिसने वॉशिंगटन सुंदर को आग बबूला कर दिया।

इंग्लैंड की पारी के दौरान जॉनी बेयरस्टो और वॉशिंगटन सुंदर एक-दूसरे से भिड़ गए थे। हुआ यूं कि डेविड मलान ने सुंदर की गेंद पर सीधे बल्ले से शॉट खेला और गेंद नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बेयरस्टो की तरफ गई। बॉल हवा में थी और सुंदर ने कैच करने का प्रयास किया लेकिन बेयरस्टो के सामने आ जाने की  बजह से वह ऐसा नहीं कर सके।  

Trending


सुंदर की इस कोशिश के दौरान गेंद बेयरस्टो के हेलमेट पर जाकर लगी थी। सुंदर को कैच छूटने का मलाल था जिसके बाद उन्हें बेयरस्टो को गुस्से भरी नजरों से देखते हुए देखा गया था। बेयरस्टो ने भी सुंदर के रिएक्शन पर रिएक्ट किया जिसके बाद अंपायर को बीच बचाव करने आना पड़ा था।

इस पूरे वाक्ये के दौरान एक अन्य गौर करने वाली बात यह थी कि यह सब मामला टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सामने हो रहा था। जॉनी बेयरस्टो को सुंदर से ज्यादा विराट कोहली को समझाते हुए देखा गया कि इस पूरे वाक्ये में उनकी कोई गलती नहीं है। वहीं कोहली चुपचाप बिना रिएक्शन दिए इस पूरे वाक्ये को देख रहे थे।

वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। दोनों ही टीमों के बीच दूसरी टी-20 मुकाबला रविवार को अहमदबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।


Cricket Scorecard

Advertisement