Advertisement

भारत बनाम आय़रलैंड: पहले टी- 20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन की घोषणा, जानिए

26 जून। डबलिन (CRICKETNMORE)। लंबे आराम के बाद भारतीय टीम को तीन महीने लगातार क्रिकेट खेलनी है और इसकी शुरुआत वो बुधवार से शुरू हो रहे आयरलैंड दौरे से करेगी। भारतीय टीम को आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेलने

Advertisement
भारत बनाम आय़रलैंड: पहले टी- 20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन की घोषणा, जानिए Images
भारत बनाम आय़रलैंड: पहले टी- 20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन की घोषणा, जानिए Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 26, 2018 • 07:46 PM

इस दौरे पर भारत की मुख्य टीम मैदान पर उतरेगी। हाल ही में अफगनिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया था। इससे पहले श्रीलंका में खेली गई निदास ट्रॉफी में भी कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कई खिलाड़ी नहीं खेले थे। 
यह सभी इस दौरे पर टीम में लौट आए हैं। 

पहले मैच में टीम चयन को लेकर कोहली को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। टीम के पास रोहित, शिखर धवन और लोकेश राहुल के तौर पर तीन सलामी बल्लेबाज हैं। ऐसे में कौन सलामी बल्लेबाजी की कमान संभालेगा इस पर कोहली को माथापच्ची करनी होगी। 

नबंर तीन पर कोहली खुद आते हैं। ऐसे में अगर कोहली राहुल को अंतिम-11 में चुनते हैं तो अजिंक्य रहाणे की गैरमौजूदगी में राहुल को नंबर-4 पर भेजा जा सकता है। 

वैसे इस स्थान के लिए कोहली के पास सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकल्प हैं। वहीं पांचवें और छठे नंबर के लिए मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी हैं। सातवें नबंर पर हार्दिक पांड्या हैं। 
कार्तिक को टीम में चुनकर कोहली मनीष को बाहर बैठा सकते हैं। 

गेंदबाजी की बात की जाए तो इस दौरे पर भी कुलदीप यादव और युजवेंद्रा चहल पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। दक्षिण अफ्रीका में इन दोनों ने सीमित ओवरों में बेहद प्रभावशाली गेंदबाजी की थी और मध्य के ओवरों में रन रोकने के साथ टीम को विकेट भी दिलाए थे। 

वहीं तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी पर टीम का दारोमदार होगा। उमेश यादव भी वापसी को बेताब होंगे।  उमेश 2012 को बाद से पहली बार टी-20 टीम में खेलते नजर आएंगे। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 26, 2018 • 07:46 PM

Trending

Advertisement


Advertisement