Advertisement

भारत बनाम आय़रलैंड: पहले टी- 20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन की घोषणा, जानिए

26 जून। डबलिन (CRICKETNMORE)। लंबे आराम के बाद भारतीय टीम को तीन महीने लगातार क्रिकेट खेलनी है और इसकी शुरुआत वो बुधवार से शुरू हो रहे आयरलैंड दौरे से करेगी। भारतीय टीम को आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेलने

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 26, 2018 • 19:46 PM
भारत बनाम आय़रलैंड: पहले टी- 20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन की घोषणा, जानिए Images
भारत बनाम आय़रलैंड: पहले टी- 20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन की घोषणा, जानिए Images (Twitter)
Advertisement

मेजबानों के लिए यह सीरीज बड़ी और अहम है। हाल ही में नेतृत्व में बदलाव हुआ है। विलियम पोर्टरफील्ड ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उनके स्थान पर गैरी विल्सन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।  देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

यह दोनों टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार हैं और ऐसे में इस अहम सीरीज में इन दोनों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। वहीं हरफनमौला खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन पर भी टीम का दारोमदार होगा। इन सभी को भारत के खिलाफ टी-20 खेलने का अनुभव भी है। 

टीम में पंजाब के जन्मे ऑफ स्पिनर सिमरनजीत सिंह भी मौजूद हैं जो भारत के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं।

टीमें:-  देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल। 

आयरलैंड: गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), एंड्रयू बालर्बिने, पीटर चेस, जॉर्ज डोकरेल, जोश लिटिल, एंटी मैक्ब्राइन, केवीन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोयनटेर, ब्योड रैंकिंन, जेम्स श्ेानन, सिमि सिंह, पॉल स्टीरलिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन। 

Trending




Cricket Scorecard

Advertisement