Advertisement

आयरलैंड को रौंदकर टी20 सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

डबलिन, 28 जून (CRICKETNMORE)| पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को मात देकर सीरीज जीत के साथ के इंग्लैंड के लिए रवाना होना चाहेगी। भारत ने

Advertisement
India vs Ireland second  t20i preview
India vs Ireland second  t20i preview (CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 28, 2018 • 05:29 PM

बीते कुछ महीनों में सीमित ओवरों में चहल और कुलदीप की जोड़ी भारत को मध्य के ओवरों में अच्छी सफलता दिलाती आई है। यह जोड़ी बल्लेबाजों को रनों के लिए भी तरसाती है तो विकेट भी निकालती है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 28, 2018 • 05:29 PM

कुलदीप ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे वहीं चहल को तीन सफलताएं मिली थीं। दूसरे मैच में भी यह जोड़ी मेजबानों के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है। 

Trending

वहीं आयरलैंड को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा टीम की फील्डिंग भी बेहद खराब रही थी। 

बल्लेबाजी में आयरलैंड के लिए जेम्स शेनन ही विकेट पर टिक पाए थे। उन्होंने तेज तर्रार 35 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज दूसरे छोर पर खड़ा नहीं रह सका था। गेंदबाजी में पीटर चेस ने चार विकेट लिए थे।

आयरलैंड को अगर बराबरी करनी है तो उसे खेल के तीन क्षेत्रों में सुधार करना होगा। 

टीमें :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना,  महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह। 

आयरलैंड: गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), एंड्रयू बालर्बिने, पीटर चेस, जॉर्ज डोकरेल, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट पोयनटेर, ब्योड रैंकिंन, जेम्स शेनन, पॉल स्टर्लिग, स्टुअर्ट थॉम्पसन।

Advertisement


TAGS
Advertisement