भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है, क्योंकि इसी से तय होगा कि ट्रॉफी किसके नाम जाती है। सीरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, जिससे आखिरी मुकाबले का रोमांच और भी बढ़ गया है। भारत ने सीरीज़ की शानदार शुरुआत वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में जीत के साथ की थी।
उस मैच में भारतीय टीम ने हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को पीछे छोड़ा था। हालांकि, दूसरे वनडे में तस्वीर पूरी तरह बदल गई। राजकोट में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को सात विकेट से हराया और सीरीज़ में बराबरी हासिल कर ली। हालांकि, तीसरे मैच से पहले फैंस के मन में मौसम को लेकर सवाल बना हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं कि इंदौर में तीसरे वनडे के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है।
मौसम को लेकर फैंस के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को इंदौर में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे पूरा मुकाबला बिना किसी रुकावट के खेले जाने की उम्मीद है। ऐसे में कुल मिलाकर, इंदौर में खेला जाने वाला ये मुकाबला कांटे का होने वाला है, जहां दोनों टीमें सीरीज़ जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी और फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।