India vs Pakistan T20 WC: टी 20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर 2021 को महामुकाबला होगा। कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेले जाने वाले इस ब्लॉकबस्टर क्लैश को लेकर फैंस के मन में उत्साह चरम पर है। यही वजह है कि इस मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं। इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सामने आया है।
वीडियो में फैन को पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से इस महामुकाबले के लिए टिकट मांगते हुए देखा जा सकता है। फैन शाहीन अफरीदी से कहता है, 'शाहीन भाई भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटें हैं आपके पास?' जिसके बाद शाहीन अफरीदी थोड़ा रुककर मजेदार रिएक्शन देते हैं।
अफरीदी अपनी जेब चेक करते हुए फैन को संकेत देते हुए दिखाई देते हैं कि उनके पास कोई टिकट नहीं है। बता दें कि इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के दौरान भी एक फैन ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए टिकट मांगा था।
When a fan asked Shaheen “ India Pakistan match ki tickets han ap k pass” Shaheen checking his pocket
— Asad Abdullah (@asad_qureshi257) October 19, 2021
#T20WorldCup pic.twitter.com/jf9nLtRDdC