India vs Pakistan: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में धुआं उड़ा दिया। टीम इंडिया को पाक के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जिन्होंने आईपीएल और फिर उसके बाद अभ्यास मैच के दौरान बोरा भरकर रन बनाया वो पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में फ्लॉप रहे।
हालांकि, केएल राहुल के आउट होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि केएल राहुल शाहीन अफरीदी की जिस गेंद पर आउट हुए थे वह नो बॉल थी लेकिन अंपायर द्वारा उसे नो बॉल नहीं दिया गया। वहीं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी केएल राहुल के आउट होने पर सवाल खड़े किए हैं।
सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं उसे देखकर भी ऐसा लग रहा है कि केएल राहुल जिस गेंद पर आउट हुए वह नो बॉल थी। एक यूजर ने आईसीसी को टैग करते हुए लिखा, 'इस गेंद को नो बॉल क्यों नहीं दिया गया।' वहीं अन्य यूजर भी कमेंट के माध्यम से गुस्सा प्रकट कर रहे हैं।
No ball umpire is sleeping#INDvPAK#TeamIndia pic.twitter.com/2u4rIvlQtp
— Keerthi Forever Shakhi (@keerthi199509) October 24, 2021
@BCCI @PMOIndia @imVkohli @ICC KL Rahul has been given "OUT" on a no ball. pic.twitter.com/rnITWi5pjm
— Pawan gupta (@pawangupta2006) October 24, 2021
How in the world this not a no ball ? pic.twitter.com/aI3v3fryTe
— Mahesh(@CloudyCrick) October 24, 2021