के एल राहुल (50) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत शुक्रवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में खेले गए मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों का जलवा देखने को मिला जिसके चलते स्कॉटलैंड की टीम ने 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इस दौरान मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। शमी ने तीन ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए। हालांकि, इस दौरान जब शमी स्कॉटलैंड की पारी का 17वां ओवर करने के लिए आए तो इस ओवर में कुल तीन विकेट गिरे लेकिन इसके बावजूद शमी की हैट्रिक नहीं हुई।
इस ओवर में बेशक शमी की हैट्रिक नहीं हुई लेकिन टीम की हैट्रिक जरूर हो गई। दरअसल, शमी ने पहली गेंद पर कैलम मैक्लोड़ को क्लीन बोल्ड किया और दूसरी ही गेंद पर साफ्यान शरीफ को ईशान किशन ने रनआउट कर दिया और इसके बाद फिर से शमी ने शानदार यॉर्कर पर एलैस्डेर एवन्स को क्लीन बोल्ड करके लगातार तीन गेंदों पर अपनी टीम को तीन विकेट दिला दिए।